अपने किए गए वादों पर खरा उतर रहा जेएमडी फाउंडेशन

 

सूरतगंज बाराबंकी

आजादी महोत्सव के पावन अवसर पर जेएमडी फाउंडेशन द्वारा आयोजित मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आप को बताते चले कि फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि एस राज अवस्थी जी ने 26 जनवरी को सागर पब्लिक स्कूल लालपुर करौता में अपने भाषण के दौरान एक वादा किया था की सागर पब्लिक स्कूल का जो भी छात्र या छात्रा बोर्ड परीक्षा परिणाम के अंतर्गत विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करेगा उस मेधावी को मेरी संस्था द्वारा 1 साइकिल उपहार स्वरूप भेट कर सम्मानित किया जाएगा तो सागर पब्लिक स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा अमनदीप सिंह कौर ने परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक अंक अर्जित किया था जिसे संस्था के अध्यक्ष द्वारा 1 साइकिल व गोल्ड मेडल पहनाकर और छात्रा के अभिभावक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा अन्य बच्चो को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री अध्यक्ष महोदय ने अपने क्षेत्र के बाला जी स्कूल, न्यू सर्वोदय बाल विद्या मंदिर, सी.एम.एस. जूनियर हाईस्कूल, क्लाइमैक्स पब्लिक स्कूल, रवींद्र नाथ टैगोर एजुकेशनल एकेडमी, सागर पब्लिक स्कूल, राधेश्याम पब्लिक स्कूल में जाकर समस्त शिक्षको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और ग्राम पंचायत पर्वतपुर जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर बच्चों के बीच आजादी महोत्सव की मिठाई बांटी और इस दौरान उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर सभी क्षत्रवासियो को आजादी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र सिंह, संगठन के संस्थापक कालिका प्रसाद अवस्थी, महासचिव डॉ. रश्मि सिंह, प्रभारी लवली सिंह, सचिव अनुज शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा, प्रदेश सचिव विनोद दीक्षित, उपाध्यक्ष राज सिंह, विकास सिंह चौहान, विकास मिश्रा, महेश त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, कृष्णकुमार, राजेश गुप्ता, सहित कई अन्य सदस्य व क्षेत्रवासी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *