आज दिनाक 15.08.2023 को स्वतंत्र दिवस को लेकर चार पहिया वाहन सावमीवियो ने मिलकर बरदही से होते हुए बड़ी मस्जिद राजा बाजार होते हुए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा तक नारा लगाते हुए भारत माता की जय 15 अगस्त अमर रहे के नारों से गूंज गया उतरौला उपरोक्त रैली में शामिल कलीम अहमद संवादाता महुवा बाजार के सहयोग से जबरदस्त रैली निकाली गई जिसमे सामिल रहे सलमान, ननाहु,संदीप,पापा,फरीद,बिलाल,
फैजान,विक्रम,राजाबाबू, मुदस्सिर,और अन्य लोग मिठाई बाट कर एक दूसरे को खिलाकर बड़ी धूम धाम से मनाया गया। तथा सैकड़ों एर्टिगा xl6 एस्कोर्पियो सामिल रही।