पहला ब्लाक में मनरेगा योजना चढ़ाई जा रही भ्रष्टाचार की भेंट

 

जमीनी स्तर पर कार्य शून्य कागजों पर भरे उड़ान सचिव काट रहे फोन

 

मंजीत यादव
पहला सीतापुर

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना चढ़ाई जा रही भ्रष्टाचार की भेंट
विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत हडा़र मऊ में मनरेगा कार्यों में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार आपको बता दें हड़ार मऊ ग्राम पंचायत में दो कार्यों पर कागजी स्तर पर सूत्रों की मानें तो 60 लेबर चलाएं जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर दोनों कार्य शून्य के बराबर पाये गये। जिसमें से पहला कार्य कमपोजिट विद्यालय हड़ार मऊ में अवशेष मिट्टी पटाई कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य जिसमें कागजों पर सूत्रों के अनुसार 30लेबरो की हाजिरी लगाई जा रही है। और दूसरा कार्य कमपोजिट विद्यालय हड़ार मऊ में मिट्टी पटाई कार्य इसमें भी कागजों पर 30 लेबरो की हाजिरी लगाई जा रही है लेकिन जमीनी स्तर पर कमपोजिट विद्यालय हड़ार मऊ कोई मिट्टी पटाई कार्य हुआ ही नहीं है जिसका फोटो वीडियो भी लिया गया । ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी के लिए जब प्रधान को फोन किया गया तो प्रधान के द्वारा बताया गया कि मुझे जानकारी नहीं है रोजगार सेवक से जानकारी ले लीजिए रोजगार सेवक को फोन किया गया तो रोजगार सेवक ने कहा मुझे जानकारी नहीं है मेठ ने हाजिरी लगाई होगी। सचिव ( मोहम्मद उस्मान) को फोन किया गया तो सचिव ने फोन उठाने के बजाय फोन ही काट दिया।भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की सरकारी धनराशि बंदरबांट की जा रही है ।और भ्रष्टाचार नामक दीमक से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को खोखला किया जा रहा है। पहला ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार कहती हैं। भ्रष्टाचारियों को जड़ से मिटा देंगे लेकिन पहला ब्लॉक में दिन पर दिन फल फूल रहे भ्रष्टाचारियों पर उत्तर प्रदेश की सरकार कार्यवाही का हंटर चलाने में नाकाम दिखाई दे रही है ।यही कारण है की प्रधान हो या सचिव पहला ब्लॉक में दिन पर दिन भ्रष्टाचार करके सरकारी धन का बंदरबांट करके अपनी अपनी तिजोरी को भर रहे हैं ।अब देखना यह है इन भ्रष्टाचारियों पर कब कार्य वाही का हंटर चलेगा? या फिर इसी तरह भ्रष्टाचार होता रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *