रायबरेली से बड़ी खबर
महराजगंज/बछरावां ब्लॉक के ग्राम अमांवा में स्वास्थ्य अरुणाभ फाउंडेशन द्वारा आयोजित घर-घर स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान का राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया जिससे इस पायलट प्रोजेक्ट से चयनित बछरावां के 5000 घरों को मुक्त चिकित्सा जांच एवं ए तकनीक के माध्यम से संपूर्ण शारीरिक जांच एवं सामुदायिक स्वास्थ्य सर्वे का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य अरुणाभ फाउंडेशन संचालक एवं उनकी टीम मौजूद रही। जिससे बछरावां के 5000 घरों को मुक्त चिकित्सा जांच का लाभ मिलेगा।