बलरामपुर l पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला ज्योति श्री के पर्यवेक्षण व कुशल नेतृत्व में :-
आज दिनांक 03.08.2023 को थाना कोतवाली उतरौला में उ0नि0 श्री सुरेन्द्र वर्मा मय टीम के द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 218/2023 धारा 363/506 भादवि व 3(2)(Va) SC/ST Act. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 रैय्यान उर्फ नबाब अली पुत्र अहमद हुसैन निवासी रमवापुर कलां थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।
*जान मोहम्मद ब्यूरो चीफ आदर्श उजाला जिला बलरामपुर*