डॉ. बराला के साथ सालासर पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
पूर्व सीएम को गदा भेंटकर बराला ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का जन्मदिन शेखावाटी के सालासार धाम में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता सालासर धाम पहुंचे। केसरिया संग हरा-हरा राजस्थान में जयपुर के चौमूं विधानसभा क्षेत्र से वसुंधरा के जयकारों के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ श्रवण बराला के नेतृत्व में चौमूं क्षेत्रवासी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जन्मदिवस की बधाई देने के लिए रवाना हुए और सालासर पहुंचें और वसुंधरा राजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। चौमूं विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. श्रवण बराला के नेतृत्व में शनिवार सुबह सालासर के लिए रवाना हुए थे। ये सभी सालासर पहुंचकर वसुंधरा राजे के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। सालासर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बराला ने वसुंधरा राजे को जन्मदिन की बधाई देते हुए गदा भेंट की।
चौमूं विधानसभा क्षेत्र से डॉ. बराला के नेतृत्व में करीब 3 किलोमीटर लंबे गाडियों के काफिले के साथ हजारों की तादाद में हर वर्ग और उम्र के कार्यकर्ताओं का रैला जन्मदिन समारोह में पहुंचा।
बराला पिछले काफी दिनों से कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे थे। अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में ले जाने के लिए बराला लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर जन्मदिन समारोह में शामिल होने का आह्वान कर रहे थे। इसी का परिणाम रहा कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र से डॉ. बराला की अगुवाई में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और समर्थक सालासर धाम पहुंचे।