जयपुर। जयपुर जिला ई-रिक्शा यूनियन ‘एटक’ ने शहर के दादी का फाटक, कमानी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के सामने ई-रिक्शा यूनियन एटक को बोर्ड लगाकर नए ई-रिक्शा स्टैंड का उद्धाटन किया। यूनियन के इस प्रयास से इस क्षेत्र में ई-रिक्शा चालाकों को बैटरी चालित रिक्शा पार्किंग की बड़ी परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा। यूनियन के सदस्यों ने अल्प सुबह ही इस स्थान पर यूनियन ई-रिक्शा स्टैंड का बोर्ड लगाया है। यहां 20 ई-रिक्शा पार्क किए जाने की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि शहर में ई-रिक्शा चालकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था न होने के चलते चालकों को खासी परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है। ऐसे में यूनियन सभी ई-रिक्शा चालकों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुस्तैदी से कार्य कर रही है और शहर के कई स्थानों पर ई-रिक्शा स्टैंड की व्यस्था कर रही है। हाल में यूनियन के प्रयासों से अंबाबाड़ी, कालवाड़ रोड मांचवा सहित अन्य इलाकों में भी ई-रिक्शा स्टैंड बनाए गए हैं।
इस मौके पर जयपुर जिला ई-रिक्शा यूनियन ‘एटक’ के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने बताया कि यूनियन पूरे मनयोग से ई-रिक्शा चालकों की परेशानियों को कम करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने आगे बताया कि यूनियन इस दिशा में कार्य करते हुए शहर के 15 से अधिक इलाकों में ई-रिक्शा स्टैंड खोलने की दिशा में कार्यरत है। साथ ही साथ अधिक से अधिक ई-रिक्शा चालकों की पहचान आईडी बनाने एवं यूनियन से जोड़ने के लिए राज्यस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
दादी का फाटक, बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के सामने ई-रिक्शा स्टैंड के उदघाटन के दौरान जयपुर जिला ई-रिक्शा यूनियन ‘एटक’ के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी, यूनियन उपाध्यक्ष पवन कुमार जांगिड़, संरक्षक एडवोकेट कुनाल रावत सहित यूनियन के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ राकेश कुमार रैगर, अमित कुमार, राज कुमार वर्मा, हेम सिंह, पूरन वर्मा, रामनिवास, पिंटू वर्मा, राजू वर्मा, बिरदीचंद, छगन लाल सहित कई ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे।