थाना हर्रैया पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों से संबंधित 3 वारंटी को किया गिरफ्तार

 

बलरामपुर-: जनपद मे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16/07/2023 को थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा विभिन्न मामलों से संबंधित तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा मामला स0 1023/22धारा 498,323,504,506आईपीसी व 3/4डीपी एक्ट अभियुक्त पुजारी पुत्र ननकऊ निवासी भूलभुलिया थाना हरैया जनपद बलरामपुर, मामला स0 584/13धारा 26F Act 27,29,31,51WLP Act के अभियुक्त जगराम पुत्र चौधरी निवासी गढ़वा थाना हरैया जनपद बलरामपुर,व मामला संख्या 3344/21धारा 26 Fact 27,29 31,51 wap act अभियुक्त किनके पुत्र बच्चा राम निवासी मोतीपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर
को गिरफ्तार किया गया है । वहीं थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *