ब्यूरो, पीलीभीत
वार्षिक पारिवारिक आम पार्टी “का आयोजन टनकपुर रोड स्थित एक आम के बाग में किया,, कार्यक्रम के संयोजक श्री विनोद गुप्ता जी ने बताया कि आज कि आम पार्टी में भारत विकास परिषद परिवार के बच्चे, बूढ़े ,महिलाएं, बहुएं सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ,,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉअनिल सक्सेना ने बताया कि भारत विकास परिषद जनपद की केवल अनोखी एक संस्था है जो कि अपने परिवार के लिए प्रतिवर्ष आम पार्टी का आयोजन किसी आम के बाग में ही करती है और इसमें अनेक मनोरंजन कार्यक्रम होते हैं आज के मनोरंजन कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ अलका श्रीवास्तव ,डॉ वीके श्रीवास्तव, श्रीमती अलका सिंह ,विनोद कुमार सिंह ने किया ,,सभी मनोरंजन कार्यक्रमों के विजय प्रतियोगियों को संस्था संरक्षक एसपी संधू जी ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया और सभी ने उसका आनंद लिया,, आज के पार्टी को मैं बोलते हुए भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य राघवेंद्रनाथ मिश्रा ने कहा की पार्टियां तो जनपद में बहुत होती हैं लेकिन यह अनोखी पार्टी है। और इसमें सुबह सुबह आम के खाने का आनंद और उसके बाद मिश्रम्बू दूध के का सेवन निश्चित ही सेहत के लिए अत्यधिक लाभकारी है ,आपने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और सभी का धन्यवाद दिया।। आज के कार्यक्रम में पूरनपुर भारत विकास परिषद के संरक्षक डॉ शोभित सेठ मौजूद थे और उन्होंने पार्टी में बुलाने के लिए सभी का धन्यवाद कहा, अपनी शुभकामनाएं दी आज की पार्टी में।कार्यक्रमों का संचालन परिषद सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया।। आज के कार्यक्रम में 1 नए मेंबर अनुज कुमार अग्रवाल का भी पदार्पण हुआ अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने पटका पहना कर उनका स्वागत किया।। आज के कार्यक्रम में स्वतंत्र देवल, रवि देव शर्मा ,डॉक्टर संह दीप अवस्थी ,वीके कपूर, अनूप सहगल ,डॉ प्रणव शास्त्री जी, आराधना कश्यप, सुनील कुमार, लक्ष्मीकांत शर्मा आदि अनेकों सदस्य अपने परिवारों के साथ उपस्थित थे ,,कार्यक्रम में बोलते हुए नगरपालिका ब्रांड एंबेसडर अनिल मैंननी ने पर्यावरण और प्रकृति के साथ ज्यादातर साथ रहने का आह्वान किया और सभी को इस तरह के कार्यक्रम जो कि प्रकृति की गोद में होते हैं उसके लिए भूरी भूरी प्रशंसा की ।।अंत में सभी को संस्था अध्यक्ष सौरव सक्सेना जी ने पधारने के लिए धन्यवाद किया और कार्यक्रम के अच्छे संयोजन के लिए राघवेंद्र नाथ मिश्रा तथा विनोद कुमार गुप्ता जी क।विशेष रुप से आभार प्रकट किया।।