पूरनपुर ब्यूरो, पीलीभीत
संपूर्ण समाधान दिवस के पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा ने तहसील पूरनपुर पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना। जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायतों/प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर उनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा राजस्व संबंधी शिकायतों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।