सिरौलीगौसपुर। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सैदखानपुर रेलवे स्टेशन के निकट पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय महन्त भल्लर दास द्वारा संत सेवा आश्रम पर विशाल भन्डारे का उदघाटन कमोली धाम के महन्त कमलेश दास एंव कवि प्रेम नरायण वर्मा द्वारा विधि विधान से पूंजन अर्चन के बाद विशाल भन्डारे का शुभारंभ कराया गया।
बताते चलें कि श्री सत्यनाम सम्प्रदाय से जुडे सत्यनाम का प्रचार प्रसार करने में रात दिन एक करने वाले पूर्व सदस्य जिला पंचायत महन्त भल्लर दास के पुत्रों महन्त प्रेमदास एंव राधेश्याम रावत द्वारा आयोजित विशाल भन्डारे में हजारों सत्यनामी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर किया।इस मौके पर जिले के कोने कोने से सत्यनाम सम्प्रदाय के साधु साध्वी एंव महन्तो ने भन्डारे में आये ग्रामीणों को आर्शीवाद दिया। भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।