श्रमिक नेता राम बहादुर का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे राम बहादुर उपस्थित जनसमूह ने दी अश्रुपूर्ण विदाई
ब्यूरो आर.के.मानस

रायबरेली, 2 जुलाई
आई.टी.आई. लि., रायबरेली के श्रमिक नेता राम बहादुर यादव का ईलाज के दौरान चरक हास्पिटल लखनऊ में एक जुलाई को निधन हो गया, उनकी अन्तेष्ठि गंगा नदी के पावन तट डलमऊ में सम्पन्न हुई, उनकी चिता को उनके पुत्र अंकित सौरभ मुखाग्नि दी और उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।
आई.टी.आई. श्रमिक संघ के अध्यक्ष एवं काँग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के. शुक्ला ने श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामबहादुर यादव अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे, 7 जुलाई 1977 को इन्होनें अपना पदभार ग्रहण किया था, उन्हें उनके कार्यो के लिए संस्थान द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया था।
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा ने कहा कि राम बहादुर यादव आई.टी.आई. से सेवानिवृत्त होने के बाद अंकित इण्टरप्राइजेज के नाम से व्यापार किया और अच्छी साख बनाया।
प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि राम बहादुर यादव से उनके पारिवारिक सम्बन्ध थे। जहीर, अफाक, रमाशंकर गुप्ता, मनीष निगम, अनिमेष घोस, पप्पू चौहान, सोहन सिंह, लाल सिंह, पप्पू पकरा, अनुराग गुप्ता आदि व्यापारी अन्तेष्टि में शामिल हुए। वरिष्ठ अधिवक्ता भाई लाल यादव ने श्रद्धाँजलि देते हुए कहा कि राम बहादुर यादव के बड़े भाई रामनरेश यादव जू0हा0 स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे। राम बहादुर यादव के बाबा सद्धू प्रसाद यादव, दादी श्रीमती इन्दिरा यादव पिता बद्री प्रसाद यादव, माता श्रीमती उमराई यादव स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थीं। आर.पी. सिंह, आशू सिंह, राजेश यादव, आशीष पाण्डेय, अरूण साहू, राजेन्द्र प्रताप यादव, सौरभ सिंह, शिवकुमार गुप्ता, जयसिंह यादव, संदीप यादव आदि अधिवक्ता अन्तेष्टि में शामिल हुए।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रान्तीय सपा नेता राजेश चन्द्रा, पूर्व उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा, राजेन्द्र प्रताप ‘राजू यादव’ एडवोकेट, हेमन्त कुशवाहा, मो0 साहिल, आलोक आर्यन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, डा0 जितेन्द्र यादव, बाबू लाल पासी, राज बहादुर यादव, लाल बहादुर यादव, सुशील यादव, प्रकाश यादव, भोला यादव, सत्येन्द्र यादव, अशोक यादव, शुभम यादव, बिट्टू यादव, जय यादव, विजय कुमार यादव, डा0 बाबूलाल यादव, उमाशंकर यादव, कृष्ण कुमार यादव, राजकुमार यादव, आलोक विक्रम सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान, फजल प्रधान, अतुल वैभव, अमित गौरव, अंकुर, विवेक, मिर्जा जहीर बेग, अजय आकाश, धर्मेन्द्र यादव, धर्मेश प्रधान, विजय बहादुर, बम बहादुर, इन्द्र प्रताप सिंह, शिवा, पिन्टू, आशू दुर्गेश यादव, उदरेश यादव, राजमोहन, जय नरायन यादव आदि लोग अन्तेष्टि में शामिल हुए। राम बहादुर यादव के परिजन, रिश्तेदार, मित्रगण भारी संख्या में गंगा नदी के पावन तट पर उपस्थित होकर अन्तेष्टि के साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *