सेवानिवृत्त क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. मीरा गंगवार को दी विदाई

 

ब्यूरो,पीलीभीत। लोकप्रिय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी पीलीभीत डॉक्टर मीरा वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय मे हुए समारोह में अनेकों आयुर्वेदिक एवं यूनानी, होम्योपैथिक डॉक्टर तथा विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों एवं गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर उनको सम्मान प्रदान किया।। नेशनल मेडिकल एसोसिएशन नीमा के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अश्विनी सचदेवा तथा अध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल ने नीमा की ओर से उनको शुभकामनाएं दी ,,भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी एवं नीमा के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल सक्सेना ने मीरा वर्मा के बारे में बोलते हुए अपने संबोधन में कहा डॉक्टर मीरा वर्मा अत्यंत योगय एवं कुशल आयुर्वेद की जानकारी रखने वाली विशेषज्ञता निपुण डॉक्टर हैं इन्होंने अपने कार्यकाल में आयुर्वेद जगत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया ,,हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं डॉ मीरा वर्मा अपने आगामी जीवन में लगातार उन्नति करें, ऐसी भगवान से प्रार्थना करते हैं ।।आज के कार्यक्रम में प्राइवेट एवं राजकीय सेवा में कार्यरत अनेक चिकित्सकों ने आपको शुभकामनाएं दी डॉ मीरा वर्मा को सभी ने अपनी ओर से स्मृति चित्र एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया ।।इसके बाद डॉ मीरा वर्मा ने सभी को इस प्यार एवं स्नेह के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया ।।आज के समारोह में आयुर्वेदिक कॉलेज प्राचार्या,,तथा डॉ प्रकाश चंद्र फार्मेसी अधीक्षक , पी एल गंगवार कुरमी सभा के जिला अध्यक्ष ,, कार्यालय के स्टाफ संदीप मौर्य एवं राधारमण, डॉ पंकज राज तथा कार्यालय के सभी स्टाफ ,,इसके अतिरिक्त डॉ वीके श्रीवास्तव ,डॉक्टर संजीव जौहरी ,दुष्यंत त्यागी, नईम खान, डॉ अलका श्रीवास्तव, डॉ राजीव शर्मा जिला होम्योपैथिक अधिकारी ,, Dr दिनेश गोस्वामी, डॉक्टर नरेंद्र दीक्षित आदि अनेकों चिकित्सक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।।आज के कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राघवेंद्र सिंह क्षेत्रीय अधिकारी एवं यूनानी अधिकारी बदायूं ने किया तथा सभी को आभार व धन्यवाद दिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *