चरण पादुका के जोड़े बना रहे हैं भारत स्काउट गाइड के सदस्य
पलसाना। श्री श्याम फाल्गुनी लक्खी मेला सेवा शिविर के दौरान भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य चरण पादुका के एक जोड़े बना रहे हैं। शिविर संचालक एवं सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि सीकर जिला कलेक्टर डाँ अमित यादव के निर्देशानुसार खाटूश्यामजी में यात्रियों के चरण पादुका को एक साथ जोड़ें बनाकर रखे जा रहे हैं। ताकि खाटूश्यामजी कोई भी पदयात्री या श्याम भक्त नंगे पैर न जा सके। अग्रणी कार्य को लेकर जिला कलेक्टर अमित यादव , मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा एवं सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान स्काउट एंड गाइड द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो के लिए पीठ थपथपाई। स़ी स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा 24 घंटे स्काउट गाइड द्वारा जलसेवा, खोया पाया, प्राथमिक सहायता, कतारें बनवाना, दिव्यांग सहायता, भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, वृद्धजन सेवा, सड़क सुरक्षा एवं विकलांग व्यक्तियों को व्हील चेयर से पहुंचाना सहित विभिन्न सेवा कार्य 24 घंटे किया जा रहा है। भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने किया रथयात्रा में सेवा कार्यजिले के खाटूश्यामजी श्री श्याम फाल्गुनी लक्खी मेले के दौरान स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा सेवा कार्य अनवरत जारी है। शिविर संचालक एवं सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा जन-जन के आराध्य बाबा श्याम शुक्रवार को बाबा श्याम नीले घोड़े पर सवार होकर खाटूश्यामजी के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकले। रथयात्रा में विभिन्न स्थानीय संघ के स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा भीड़ नियंत्रण सहित विभिन्न सेवा कार्यो को संपादित किया गया। शिविर संचालक लाटा ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा 24 घंटे मेला परिक्षेत्र में सेवा कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान सचिव पवन कुमार शर्मा , राधेश्याम शर्मा, बाबूलाल गुर्जर, दिलीप कुमार तिवाडी,दिनेश शर्मा, कैलाश शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा,रघुनाथ सिंह शेखावत, हजारीलाल, राघव शर्मा, सचिन शर्मा , पवन कुमार शर्मा सुवालाल कुमावत, अल्ताफ धोबी, प्यारेलाल ओला, मोहनलाल सुखाड़िया, पप्पू राम मीणा, रामनिवास यादव, अंकित कुमार ,,पितांबर लोरा, सचिन शर्मा अजय कुमार सहित 1000 सदस्य मौजूद थे।