रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार करके सरकारी धन राशि की जा रही हजम

भ्रष्टाचारियों पर कब चलेगा कार्यवाही का बुलडोजर

पहला सीतापुर
विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत मोहम्मद पुर कला के मजरा महमद पुर में तालाब खुदाई कार्य चलाया जा रहा है उस तालाब का नाम ईटहुआ तालाब बताया जा रहा है सूत्रों की मानें तो उसी तालाब खुदाई कार्य में 40 लेबरो की हाजिरी काफी दिनों से लगाई जा रही है । कुछ ग्रामीणों के द्वारा तालाब में किये जा रहें भ्रष्टाचार की जानकारी मीडिया टीम को दी गई और मीडिया टीम से सूचना कर्मियों का नाम गुप्त रखने के लिए बोला गया। जब तालाब खुदाई कार्य मौके पर देखा गया तो 30/6/2023 को एक भी लेबर काम करते हुए नही पाया गया जिसका फोटो वीडियो भी लिया गया । इस तालाब मैं फॉरएवर बाजार की जानकारी जब रोजगार सेवक चली गई ।तो रोजगार सेवक के द्वारा बताया गया। आज लेबर बारिश की वजह से नहीं पहुंच पाए थे। तालाब खुदाई कार्य में अगर देखा जाए तो एक दिन की लेबरी लगभग 8520 रू बनती है। भ्रष्टाचारियों के द्वारा सरकारी धनराशि का मजदूरी के नाम पर फर्जी तरीके से निकाल कर जेब भरने का काम किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश सरकार ज़ीरो टारलेस की नितियों पर कार्य करने के दावे कर रही है लेकिन कुछ भ्रष्टाचारियों के द्वारा सरकार की नीतियों को भी नंजर अंदाज करते हुए भ्रष्टाचार करने में लगे हैं ।अब देखना यह है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जिला स्तरीय अधिकारी जांच बैठा कर कार्यवाही करने का काम करेंगे या फिर खबर प्रकाशित करने के बाद भी भ्रष्टाचारी इसी तरह भ्रष्टाचार करने में सक्रिय रहेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *