यूपी टॉपर प्रियांशी सोनी का नगर महमूदाबाद में रेली निकाल कर जगह-जगह गाने बजे के साथ किया गया भव्य स्वागत

 

महमूदाबाद, सीतापुर
हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा टॉपर सीता गु्रप आफ एजूकेशन की छात्रा प्रियांशी सोनी सहित हाहईस्कूल व इंटरमीडिण्ट के 10 अन्य यूपी टापर्स के सम्मान में मंगलवार को नगर के सीता इंटर कालेज से ऐतिहासिक अभिनंदन यात्रा निकली। अभिनंदन यात्रा का विधिवत शुभारंभ रामकुंड चौराहे से सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शांति का संदेश देते हुए कबूतर व रंग बिरंगें गुब्बारे उड़ाकर किया।
सुबह करीब 10 बजे सीता इंटर कालेज से हाईस्कूल की यूपी टॉपर सीता इंटर कालेज की छात्रा प्रियांशी सोनी, प्रदेश में आठवें और जनपद में चौथे स्थान पर रहीं इशिता श्रीवास्तव व प्रांशी गुप्ता, प्रदेश में 10वें और जनपद में पांचवे स्थान पर रहीं अदिति सिंह व श्रेया सिंह, जनपद में छठा स्थान प्राप्त करने वाली अदिति शर्मा, प्रियांशी सिंह, मनीष कुमार, सांतवे स्थान पर रहे हर्षित कुमार वर्मा, नवें स्थान पर रहे रवि वर्मा, सचिन राजपूत, अंशिका वर्मा, माही जायसवाल व इंटरमीडिएट में यूपी मेरिट में छठा व जनपद में पहला स्थान प्राप्त करने वाले अंकित यादव, सत्येंद्र पटेल, अंशिका गुप्ता, प्रदेश मेरिट में दसवां व जनपद में चौथा स्थान लाने वाले वैभव सिंह, जनपद मेरिट में छठे स्थान पर रहीं आस्था रावत, सांतवे स्थान पर रहे हर्ष वर्मा, हिमांशी यादव, आठवें स्थान पर रहे अमन तिवारी, शिखा यादव, नवें स्थान पर रहें निखिल वर्मा, दसवें स्थान पर रहे अंशुमान वर्मा, आलोक प्रताप सिंह, अवनी रस्तोगी सहित प्रदेश व जनपद की मेरिट में स्थान लाने वाले 11 मेधावी छात्र-छात्राओं की अभिनंदन यात्रा निकली। अभिनंदन यात्रा का विधिवत शुभारंभ सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने रंग बिरंगें गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर किया। यहां से अभिनंदन यात्रा काली मंदिर, बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा, तहसील मार्ग होकर मां संकटा देवी मंदिर होकर बजाजा बाजार, रोडबेज बस स्टाप, कोतवाली मार्ग होती हुयी कालेज पहंच कर समाप्त हुयी। विधानसभा कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने रामकुंड चौराहे पर व एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी तथा प्रभारी तहसीलदार सुखवीर सिंह ने एसडीएम कार्यालय में सभी टॉपर्स को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अभिनंदन यात्रा के दौरान नगर के एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ व्यापारियों, सभासदों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने जगह-जगह सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर, आञ्जनेय आशीष वाजपेयी सहित सभी मेधावियों का भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *