हरियाली को नष्ट करने वालों पर आखिर क्यों नही हो रही कार्यवाही

लकडकट्टो ने बिना परमिट के काट डाले दर्जनों पेड़, नही हुई कार्यवाही

हरियाली को नष्ट करने वालों पर आखिर क्यों नही हो रही कार्यवाही

पूरनपुर ,ब्यूरो, पीलीभीत ।
क्षेत्र में बगैर परमिट लिए हरे पेड़ों की कटान का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग व पुलिस की साठगाठ से यहा दिनदहाड़े प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों पर अवैध ढंग से आरा चल रहा है।लकड़ी ठेकेदार जिम्मेदार विभागों से रसूख के बल पर बिना परमिट के पेड़ों को काटने की अनुमति ले लेते हैं और आनन-फ ानन उसे काट कर ठिकाने लगा देते हैं। क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनों पेड़ काटकर ले जाए जा रहे हैं। वन व पुलिस महकमे के किसी उच्चधिकारी से यदि कोई शिकायत भी करता है तो वह कार्यवाही की बजाय लकड़कटों को बचाने में लग जाते है।अंधाधुंध हो रही पेड़ों की कटान से क्षेत्र से हरियाली ही नहीं नष्ट हो रही है अपितु पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी बढ़ती जा रही है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के खमरिया पट्टी में बगैर परमिट के ही लकड़ कट्टों ने जामुन सागौन पाकड़ नीम कई हरे-भरे पेड़ों को काटकर ठिकाने लगा दिया। अवैध कटान होने की शिकायत पर वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। लेकिन अभी तक लकड़कट्टों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। जब इस संबंध में मंगलवार को डिप्टी रेंजर कपिल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खलियान भूमि की बात कहकर राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई करने की बात कही। इससे सवाल उठता है कि बिना परमिट के पेड़ों का कटान करने वाले लकड़कट्टों पर क्या वन विभाग लकड़ कट्टों पर कार्रवाई नहीं कर सकता है। आखिर हरे भरे पेड़ों का कटान किस की सह पर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी में रविवार को हरे भरे पेड़ों का कटान किया जा रहा था। गांव के ही लोगों ने अवैध कटान की सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर काटे जा रहे प्रतिबंध लकड़ी को मौके पर ही पकड़ लिया था। लेकिन अभी तक पूरे मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *