महामहिम राज्यपाल महोदया आनंदी बेन पटेल द्वारा राजभवन में संस्थापक चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में मंजीठा से आई जागो री जागो द्वारा ग्राम मंजीठा में निःशुल्क संचालित आओ बनाएं शिक्षित व संस्कारित बेटियां केंद्र से जुड़ी राजिया बानो,पारुल, माही,खुशी,मानवी, यशि,नेहा, आदित्रि से मिलकर उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत कर की रोज स्कूल जाती हैं तथा नाम बहुत सुंदर है खुशी व्यक्त की और चाकलेट अपने हाथों से देकर खूब पढ़ो खूब बढ़ो आशीर्वाद दिया। साथ ही जिला महिला अस्पताल में माह में एक बार भर्ती प्रसूता महिलाओं को फल एवं नवजात कन्याओं को बेबी हाइजिन किट वितरण के सहयात्री धर्मेंद्र कुमार पटेल, अरूण कुमार वर्मा,सुनील कुमार राजन, श्रीमती कृष्णा चौधरी को यह नेक काम करने के लिए सराहना की। चन्द्र प्रकाश ने बताया की जागो री जागो आनंदी प्रकल्प के तहत बेटियों को स्कूल समय के बाद दो घंटे निःशुल्क स्टेशनरी आदि देकर तथा कक्षा 8के बाद शहर स्तिथ राजकीय बालिका इंटर कालेज में आगे पढ़ने हेतु आने जाने के लिए जरूरतमंद को साइकिल बैंक के माध्यम से सुलभ कर मदद की जाती है इससे ज्यादातर बेटियों का कक्षा 8के बाद शहर पढ़ने जाना आसान हो गया है । जिला महिला अस्पताल में सरकारी अस्पताल में प्रसव कराएं,बेटी होने पर खुशी मनाएं फल एवम बेबी किट वितरण में छात्राओं को सहभागी बनाकर कोशिश जारी है की ग्रामीण क्षेत्र महिलाओ में सरकारी योजनाओं जिनमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,कन्या सुमंगला योजना,सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि के प्रति जागरूकता बढ़े और लाभ उठाएं। साथ ही बेटियों सहित सभी के अनुरोध पर की एक बार जिला महिला अस्पताल में फल एवं बेबी वितरण अपने कर कमलों से किए जाने हेतु पधारें जिसे स्वीकार कर आश्वस्त किया की कभी आऊंगी।