चकरोड का पूर्व में कई बार पैमाइश राजस्व टीम के साथ हो चुकी है लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है देखना यह है कि अब की पूर्ण होगा या नहीं।
चकरोड पैमाइश में नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कई पेड़ चिन्हित किए गए हैं वह नीलामी होगा या नहीं देखने वाली बात है।
कछुवन बुजुर्ग में पूरी टीम के साथ पहुंचे थे नायब तहसीलदार अमित यादव।
समस्त पेड़ को राजस्व टीम ने कर लिया है चिन्हित।
समय माई स्थान पर मजरा वासियों के लिए आने जाने में हो रहा दिक्कत।
अगर समस्त पेड़ की नीलामी हो जाती है तो मजरा वासियों के लिए समय माई स्थान पर आने जाने के लिए रास्ता खाली हो जाएगा।