उद्योग एवं वाणिज्य बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित किया जाये निस्तारण-जिलाधिकारी

 

ब्यूरो,पीलीभीत। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं वाणिज्य बन्धु की समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मोदी नेचुरल की जल निकासी की समस्या से अवगत कराया गया, जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 को निर्देश दिये गये कि माह दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। शिशिक्षुता प्रोत्साहन योजना की समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप औद्योगिक इकाईयों में अप्रैन्टिस रखे जाने हेतु आईटीआई प्रधानाचार्य को निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने बताया कि अवगत 225 अप्रैन्टिस शिशिक्षुओं को औद्योगिक इकाईयों में रखा जा चुका है शेष लक्ष्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के दौरान के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के 03 व राजस्व विभाग के 02 समय के उपरान्त विभागीय स्तर आवेदन लम्बित पाए गए, जिलाधिकारी द्वारा लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने विभाग स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में निवेाकों/उद्यमियों से सम्बन्धित विषय बैठक में उठाए गए। बैठक में बालाजी शुगर का विषय उठाया गया, बालाजी शुगर द्वारा इन्वेस्टर समिट मंे अपना प्रस्ताव समिट किया गया, बालाजी शुगर द्वारा जनपद में एक खाडसारी यूनिट लगाई जानी है, प्रदूषण विभाग द्वारा लगभग 06 माह से एनओसी नही दी गई, इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी जताई गई और प्रदूषण विभाग को कडे़ निर्देश दिये गये आगामी बैठक से पूर्व एनओसी देना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। उक्त के सम्बन्ध में लगानी है
इसके अतिरिक्त एलडीएम को भी निर्देशित किया गया कि बैंकों में ऋण से सम्बन्धित लम्बित पत्रवालियों को बैंकों द्वारा ज्यादा दिन तक लम्बित न रखी जाये, ऋण से सम्बन्धित समस्त पत्रावलियों का निस्तारण अगली बैठक तक निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये, उन्होंने कहा कि कोई भी ऋण से सम्बन्धित पत्रावली निरस्त की जाती है तो उसका निरस्त करने का कारण भी उल्लेख किया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्य बन्धु की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान वाणिज्य बन्धुओं द्वारा शहर में बडे डस्टबिन की न होने की समस्या से अवगत कराया गया, इस दौरान उन्होंने कहा कि बडे डस्टबिन हेतु कार्ययोजना में सम्मिलित कर लिया गया शीघ्र ही बडे डस्टबिन लगवा दिये जायेगें। इसके साथ ही अन्य समस्या से भी अवगत कराया गया कि शीघ्र ही उन समस्या का निस्तारण किया जायेगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्साअधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, उपायुक्त उद्योग, पीओ डूडा, सहित उद्योग/वाणिज्य बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *