बताते चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर बाराबंकी क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय कला योग के अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के रूप में पहचान मिली आज विधानसभा दरियाबाद के मंडल दरियाबाद के पश्चिमी के शक्ति केंद्र सैफपुर में बूथ संख्या 17 जगरा बशा व न पुर के जोगी वीर बाबा देवस्थान पर योग दिवस मनाया गया के अवसर पर हरांगन योग वसुधैव कुटुंब बन के लिए योग एक महत्वपूर्ण देव रखी गई है जिसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को योग से स्वास्थ्य लाभ मिले साथ ही में अपने पंचायत जगरा बसावन पुर ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों से योग दिवस योग करने की अपील करता हो योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है दिमाग को तेज रखता है और बीमारियों से लड़ने की ताकत बनाता है इसलिए महिला व पुरुष सभी को प्रतिदिन योगा अवश्य करें
रामकुमार आदर्श उजाला न्यूज़ एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खास रिपोर्ट