उतरौला (बलरामपुर)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उतरौला बाजार में स्थित टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में योग कार्यक्रम को धूमधाम के साथ मनाया गया। योग कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में योग के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक राशिद रिजवी ने बच्चो को बताया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। योग कार्यक्रम की शुरूआत ऊं व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। उसके बाद योग शिक्षिक राशिद रिजवी ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने भी बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने कहा कि योग तनाव से मुक्तिदिलाने का उचित माध्यम है। योग को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं तथा खुशहाल, स्वस्थ एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनें। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस योग को भावी पीढ़ी तक लेकर जाएं। सरकार द्वारा योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए किए गए सार्थक प्रयासों के तहत ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।