अमृत काल की बारिश रूपी अमृत वर्षा के बीच स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में हर्षोल्लास के साथ भव्य योग शिविर का हुआ आयोजन ।
योग शिविर की अध्यक्षता कर रहे अरविंद सिंह जिला अधिकारी महोदय बलरामपुर एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय, ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
योग शिविर में गोविंद राम जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय बलरामपुर ने छात्रों को योग और प्राणायाम द्वारा शारीरिक एवं मानसिक विकास के फायदे बताए।
*जिला अधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि*– योग संस्कृति को अपना कर स्वस्थ रहने एवं आर्थिक स्तर में सुधार की बात कही।
*योग शिविर का संचालन कर रहे डॉ आर एन सिंह ने बताया कि* योग के साथ-साथ बेहतर खानपान का असर हमारी विचारधारा पर पड़ता है इसलिए *तेरा हार तेरी औषधि हो— औषधि ही तेरा आहार*
डॉ दिग्विजय नाथ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बलरामपुर ने छोटे-छोटे टिप्स के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए योग और आयुर्वेद की पद्धति पर प्रकाश डाला ।
योगाचार्यों के द्वारा योग प्रोटोकॉल के साथ ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन, भ्रामरी प्राणायाम अनुलोम-विलोम और कपालभाति प्राणायाम कराया गया ।
योग शिविर के बाद डॉ आर एन सिंह द्वारा राष्ट्रगान कराया गया कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के द्वारा अधिकारियों सहित डॉ आर एन सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा रविंद्र कुमार गुप्ता कमलापुरी के द्वारा अधिकारियों और डॉ आर एन सिंह YCB आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं चेयरमैन शौर्य प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिक्षण संस्थान बलरामपुर यूपी एफिलिएटिड योग सर्टिफिकेशन बोर्ड आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं फिट इंडिया खेल मंत्रालय भारत सरकार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।
योग शिविर में राकेश प्रताप सिंह प्रधानाचार्य एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला जी एल बी सिंह जी प्रधानाचार्य बालिका विद्यालय, विद्यालयों से आए हुए छात्र छात्राओं और सम्मानित जनमानस ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।