जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज का किया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने देखी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति, दिए निर्देश।
पीलीभीजिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों को देखा। इसके साथ ही साथ उन्होंनेे टाइल्सीकरण के कार्य को देखा और उसकी गुणवत्ता परखी। निरीक्षण के दौरान लेक्चर रिसर्च लैब, रिसेक्शन हाल, लेक्चर थियेटर, बायो केमिस्ट्री, लाबी, कोरी डोर, टाइप-4 आवास, सीसीटीवी जोन रूम, एलओपी सहित अबतक कराये गये कार्यों को देखा। निरीक्षण के दौरान आधे अधूर कार्य पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिये। ब्रिक से बनाई गई दीवारों में मसाला भरने व प्लास्टर के कार्य में फिनिशिंग लाने के निर्देश दिए। हास्टल निरीक्षण के दौरान हाॅस्टल में शौचालय व्यवस्था देखी। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि अतिरिक्त लेबर लगाकर कार्यों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने निर्माणाधीन काॅलेज में चल रहे कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिये और सम्बन्धित संस्था को कडे़ निदेश देते हुये कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त कार्य करायें जाये। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हेतु कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण की गुणवत्ता की अनदेखी की गई तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मेडिकल काॅलेज में विद्युत कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाऐं व समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये, जिससे कि एकेडमिक सेशन में यहां पठन पाठन शुरू कराया जाए।
*जिला क्राइम मीडिया इंचार्ज वेद* *प्रकाश की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *