चंदोखा गांव में ग्राम से संगठन के आयोजन का किया गया उद्घाटन

 

ग्राम संगठन से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

ब्यूरो, पीलीभीत ।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन भारत सरकार से जुड़े स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत ग्राम संगठन का गठन किया गया। ग्राम संगठन का गठन सीनियर सीआरपी की टीम ब्लॉक मरौरी से कृष्णा पाल एवं रेखा रानी द्वारा किया गया। रेखा रानी ने समूह की महिलाओं को बताया कि ग्राम संगठन से जुड़कर समूह में जितनी भी नौकरियां योजनाएं आती हैं इन सब की जानकारी सबसे पहले ग्राम संगठन के पास आती है।समूह की महिलाएं सी सी एल का पैसा निकलवाने के बाद यदि उसे जमा नहीं करते हैं तो ग्राम संगठन इसके प्रति उत्तरदाई होगा। ग्राम संगठन में कृष्णा पाल ने बताया कि ग्राम संगठन ने अध्यक्ष का कार्य एवं उपाध्यक्ष का कार्य बैठक का संचालन करना बैंक खाते का संचालन करवाना। एवं ग्राम सभा में बनाई गई योजनाओं के बारे में पत्रों पर हस्ताक्षर करवाना सचिव उप सचिव का कार्य बैठक में भाग लेना संपत्ति की देखरेख रखना। एवं तमाम कार्यों को पूरा करना कोषाध्यक्ष का कार्य बैठक में हुए कार्यों एवं योजनाओं की चर्चा का हिसाब किताब रखना निवेश एवं निधि की धनराशि का संग्रह करना आदि। समूह सखी ममता देवी द्वारा पंच सुत्र के बारे में बताया गया एवं प्रत्येक समूह की मीटिंग महा के प्रत्येक हफ्ते में कराने को कहा गया उद्घाटन में जिला पंचायत सदस्य पति ओमकार भारती ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही बताया कि महिलाएं आज देश में स्वतंत्र रूप से घूम सकती हैं यदि कोई समस्या है। तो आप डायल 112 या टोल फ्री नंबर 1076 पर कॉल कर सकती है। सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान दिया है। समूह एक परिवार है परिवार ने आप सब मिलजुलकर प्रेम से चलाएं पूर्व प्रधान राजवीर वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समस्त समूह की महिलाओं को लेनदेन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी के बारे में बताया। उद्घाटन में समूह सखी ममता देवी जिला पंचायत सदस्य पति ओमकार भारती पूर्व प्रधान राजवीर वर्मा जितेंद्र कुमार वर्मा जिला संगठन मंत्री जन अधिकार पार्टी आशा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हरिश्चंद्र वर्मा रामेश्वर दयाल वर्मा सुरेश चंद्र वर्मा सत्यदेव वर्मा सहित दर्जनों ग्रामवासी एवं महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *