पीलीभीत पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव कढैर चौराहा निवासी राजू भरद्वाज पुत्र छोटे मुन्नू भरद्वाज के खेत में बच्चे खेल रहे थे कि तभी अचानक एक बच्चे का पैर मिट्टी में दबे रथ पर लगा यह देख बच्चों ने उस रथ को मिट्टी हटाकर बाहर निकाल लिया जानकारी लगने के बाद गांव के अन्य लोग भी खेत पर पहुंच गए रथ को साफ-सुथरा किया गया इस दौरान सफेद रंग का दिखने वाला रथ कुछ लोग चांदी का समझे और गांव में अफवाह फैल गई कि खेत में चांदी का रथ मिला जबकि यह रथ किस धातु का बना हुआ है यह कह पाना मुश्किल है मूर्ति घोड़े सहित रथ के आकार में है इसमें पीछे अर्जुन और सारथी के रूप में भगवान श्रीकृष्ण नजर आ रहे हैं गांव के लोगों ने पूजा अर्चना करने के बाद गांव के ही मंदिर में यह मूर्ति रख दी तो वहीं कुछ गांव के लोगों का कहना है कि यह मूर्ति बरसों पुरानी है जानकारी लगने के बाद आसपास के गांव के लोग भी इस मूर्ति को देखने के लिए पहुंचे खेत में मूर्ति मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
ब्यूरो रिपोर्ट