हम धरा को स्वच्छ बनाएंगे धार्मिक संस्थाएं हमारी धरोहर हैं। डॉ अनिल सक्सेना

 

ब्यूरो, पीलीभीत।भारत विकास परिषद द्वारा मनाया जाने वाला पर्यावरण पखवाड़ा दिनांक 2 जून से 15 जून 23 के अंतर्गत आज द्वितीय कार्यक्रम में स्थानीय ब्रह्मचारी घाट इस्थित मनकामेश्वर मंदिर में परिषद अध्यक्ष सौरभ सक्सेना एवं प्रांत संयोजक पर्यावरण अनिल मेनी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाया गया, परिषद जिला पीलीभीत प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि आज फख वाड़ा के द्वितीय कार्यक्रम में परिषद के सभी सदस्य ने मंदिर प्रांगण को अपने हाथों से सफाई की तथा प्रांगण के बाहर रोड पर भी सभी कूड़े का निस्तारण किया।। भोलेनाथ की अनुकंपा से आज सभी सदस्यों ने प्रातः स्नान ध्यान करने के उपरांत यहां पर कार्यक्रम किया और भोलेनाथ को प्रसाद चढ़ाया ,ज्ञातव्य है मनकामेश्वर मंदिर जनपद पीलीभीत के अंतिम छोर पर बना हुआ देवहा नदी के किनारे स्थित अत्यंत प्राचीन मंदिर हैं जिसकी सेवा अभूतपूर्व मानी जाती है और मंदिर में भोलेनाथ का शिवलिंग हजारों साल पुराना है मंदिर में एक बेल का वृक्ष भी मौजूद है जिसको पुराणों में कहा गया है कि शिव मंदिर के सामने नदी और उसके अंदर बेल का पेड़ शुभ माना जाता है ।।आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक श्री लक्ष्मीकांत शर्मा तथा उप संयोजक श्री स्वतंत्र देवल जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में मंदिर प्रांगण के लिए एक डस्टबिन को भी मंदिर महंत जी को सौंपा गया तथा भोलेनाथ का प्रसाद चढ़ाया गया और सभी सदस्यों और मौजूद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया ।।आज के कार्यक्रम में परिषद के सदस्य विनोद कुमार गुप्ता , वीके कपूर, डॉ अनूरीता सक्सेना आदि सदस्य मौजूद थे।। कल 5 जून को पर्यावरण दिवस है इस सुंदर दिवस पर भारत विकास परिषद के सदस्य गांधी स्टेडियम मे सभी जनता जनार्दन के लिए तुलसी के पौधों का वितरण किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *