बलरामपुर -: बलरामपुर के थाना ललिया पुलिस ने 1 नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है वही जनपद में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना ललिया पुलिस ने न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा जारी दांडिक वाद सं0 337/2021 धारा 128 सीआरपीसी* थाना मोहना जिला सिद्धार्थनगर बनाम *सगीर अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर* को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त सगीर अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर के मूल निवासी है।