भारत विकास परिषद पर्यावरण पखवाड़ा शुभारंभ 2 जून को पर्यावरण जन जागरण रैली” के साथ मनाया जाएगा

भारत विकास परिषद पर्यावरण पखवाड़ा शुभारंभ 2 जून को पर्यावरण जन जागरण रैली” के साथ मनाया जाएगा

ब्यूरो, पीलीभीत। भारत विकास परिषद द्वारा पर्यावरण को जन जागरण हेतु पर्यावरण पखवाड़े का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, भारत विकास परिषद पर्यावरण कार्यक्रम संयोजक कार्तिक भसीन के निवास पर आयोजित बैठक में प्रांतीय पर्यावरण संयोजक अनिल मेनी जी के सुझाव पर पर्यावरण पखवारा मनाया जाने का निश्चय हुआ ।।दिनांक 2 जून से 15 जून तक पर्यावरण पखवाड़ा मनाया जाएगा ।।भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया , पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पर्यावरण के लिए एवं वृक्षों की रक्षा के लिए तथा स्वच्छता एवं पॉलीथिन की दूरी बनाने के लिए जन सहयोग हेतु किया जाएगा।। कार्यक्रमों के अंतर्गत वृक्षारोपण, औषधि वृक्षों का वितरण ,जूट के थैलों का वितरण, पॉलिथीन का बहिष्कार ,स्वच्छता पर विचार गोष्ठी, जन जागृति रैली आदि कार्यक्रम को आयोजन किया जाएगा ।।पर्यावरण पखवाड़े का शुभारंभ दिनांक 2 जून को पर्यावरण जन जागरण रैली से होगा ,, रैली गांधी स्टेडियम से शाम 5:00 बजे प्रारंभ होगी तथा सुनगढ़ी थाने छतरी वाले चौराहा होती हुई अशोक कॉलोनी ग्राउंड पर 6:00 बजे समाप्त होगी !!रैली में जनपद के बच्चों के साथ गणमान्य व्यक्तियों तथा परिषद परिवार के सभी लोग भाग लेगे ,रैली मे जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार भी आज की बैठक में परिषद संरक्षक एसपीएस संधू, जिला प्रभारी एवं प्रांत संयोजक संस्कार डॉक्टरअनिल सक्सेना, प्रांत संयोजक पर्यावरण अनिल मेनी, संयोजक पर्यावरण कार्तिक भसीन, जिला प्रभारी सचिव विनोद कुमार गुप्ता ,परिषद अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ,परिषद सचिव सुधीर कुमार सिंह मौजूद रहे।। उपस्थित रहेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *