हरे भरे पेड़ों पर चला आरा जनपद बहराइच में

🔜 *जनपद बहराइच तहसील महसी क्षेत्र अंतर्गत हरे पेड़ पर चल रहा है*

🔜 *आरा प्रशासन बना है मोन ठेकेदारों के हौसले बुलंद लगातार लकड़ कटके हरे पेड़ों पर चला रहे हैं आरा*
🔜 *आप को हर रोज़ दिख जाय गै ट्रैक्टर ट्राली पर लकड़ी ले जाते दिख जाएंगे क्या इन पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती है*
🔜 *इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि अगर मीडिया कर्मी पूछ ले कि यह हरे पेड़ कहां से काटे गए* 🔜 *सरकार एक तरफ हरे पेड़ लगाने की बात करती है वहीं दूसरी ओर लगातार ठेकेदार व लकड़ कट्टे नहीं बंद कर रहे हैं अपने कार्य*
🔜 *और तो हद हो गई अगर मीडिया कर्मी बात कर ले तो मीडिया कर्मी को ही अपनी दबंगई दिखाने लगते हैं और धमकाने की कोशिश करने लगते हैं*

🔜 *कि तुम क्या कर लोगे मैं देख लूंगा तुम्हारी खबर प्रकाशित करने से कोई कुछ भी करने वाला नहीं है आधिकारी*

🔜 *बहुत देखे हैं मीडिया कर्मी क्या इन लोगों ने कानून का उल्लंघन करने के लिए बने हैं*
🔜 *कई बड़े सवाल उठते हैं आखिर कब कब बंद हो गई अवैध कटान*
🔜 *जहां उत्तर प्रदेश सरकार हरे पेड़ लगाने के लिए लाखों का खर्च कर रही है*
🔜 *वही ठेकेदार व लकड़ कट्टे सिक्कों की चंद खनक से अपनी जेब भरने का कार्य कर रहे हैं*
🔜 *आखिरकार उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच तहसील महसी राजापुर रोड से रायपुर ले जाते हर रोज दिखाई देते हैं* 🔜 *क्या रोड पर जो गाड़ियां निकलती हैं तो क्या इन पर वन विभाग व पुलिसकर्मी की नजर नहीं पड़ती है*

🔜 *कि सिर्फ मीडिया कर्मी को ही इन गाड़ियों दिखाई देती हैं*

🔜 *कब बंद हो गई अवैध कटान इसी प्रकार लगातार ठेकेदार अवैध कटान करते रहेंगे क्या इन पर कोई कार्रवाई होगी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *