परिवार को सोते हुये छोडकर रात्रि मे युवती फरार, मचा हड़कंप
ब्यूरो, पीलीभीत ।अपने परिवार वालो के साथ सो रही एक युवती रात्रि मे अचानक घर से गायब हो गयी है। परिजनो द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग न लगने पर फरार पुत्री के पिता ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर अग्यात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती अपने परिवार के साथ मे 9-10 मई की रात्रि मे सो रही थी बताया है कि अचानक रात्रि मे परिवार वालो को छोडकर 18वर्षीय पुत्री कही गायब हो गयी है। सुवह के वक्त पुत्री को न देखकर परिवार मे हा हाकार मच गया। कई दिनो तक इधर उधर तलाश करने के बाद जव अपने घर की तलाशी ली तव घर मे एक मोबाइल मिला मोबाइल मे मात्र एक ही नम्बर था । वह मोबाइल भी फरार पुत्री ही चलाती थी जिस वजह से पिता को उसी नम्बर वाले युवक पर शक है कि कही वही तो पुत्री को लेकर फरार नही हो गया है। फरार पुत्री के पिता ने पुलिस को एक तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।