घर वापस लौट रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला, घायल।
ब्यूरो, पीलीभीत। घर वापस लौट रहे युवक को रास्ते में जंगल पार कर रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला, मौके पर पहुंची सामाजिक वानिकी की टीम । युवक गंभीर रूप से घायल। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बंजरिया के रहने वाले शैलेश यादव पुत्र सुखराम यादव निजामपुर से वापस घर लौट रहे थे तभी जंगल पार करते समय तेंदुआ ने हमला कर दिया। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों के चीखने चिल्लाने की आबज सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया वहीं सूचना मिलते ही समाजिक वानिकी रेंजर कपिल कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । वहीं घायल युवक को उपचार के लिए108 एंबुलेंस द्वारा पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है। वहीं सामाजिक वानिकी रेंजर कपिल कुमार ने बताया कि युवक जंगल पार कर रहा था तभी तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था अस्पताल में भर्ती कराया गया और तेंदुए की निगरानी की जा रही है।