*पूरनपुर पीलीभीत*
आज मंगलवार के शुभ दिन पर नगर की देवतुल्य जनता की सेवा में अपना पहला कदम रखते हुए वार्ड 01 के अंतर्गत आने वाले पीलीभीत बाई पास रोड पर चुंगी मोड़ (पुलिया) के गढढे भरवाकर खस्ता हाल रोड की मरम्मत करवाने का कार्य किया।*
*इस मोड़ से निकलने वाले सभी नगर वासियों, स्कूली बच्चों को आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था कई बार यहाँ छोटी-मोटी दुर्घटनायें भी हो चुकी हैं इसलिए कार्यभार सँभालने से पहले ही यह कार्य कराना आवश्यक हो गया था।*
*इस अवसर पर मेरे साथ हर्ष गुप्ता जी, ब्रजेश गुप्ता जी, डॉ दिनेश गुप्ता जी,विजय पाल विक्की जी,हर्ष प्रधान जी, मानस शुक्ला जी, त्रिभुवन शर्मा जी, संजय मिश्रा जी,सूरज बाथम जी सभासद वार्ड 02 व नगर पालिका के कर्मचारी व वार्ड 01 के सभासद भी उपस्थित रहे।*
*पूरनपुर की देवतुल्य जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहकर इसी तरह नगर की सेवा करने *का कार्य करता रहूँगा।*
*जिला* *क्राइम मीडिया इंचार्ज** *वेद प्रकाश की रिपोर्ट*