बाराबंकी नगर पालिका परिषद नवाबगंज बाराबंकी से अध्यक्ष पद प्रत्याशी समाजवादी पार्टी की शीला सिंह वर्मा को दूसरे राउंड में 4200 तीसरे चक्र में 3457 मत प्राप्त हुए l भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव को 2314 तीसरे चक्र में 1968 मत प्राप्त हुए l समाजवादी पार्टी की शीला सिंह 12063 मत पाकर 5950 मतों से आगे l
➡️टिकैतनगर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के जगदीश गुप्ता 1182 वोटों से आगे चल रहे l
➡️ नगर पंचायत सतरिख अध्यक्ष पद प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रेहान कामिल को प्रथम राउंड में 321 द्वितीय में 351 एवं तिथि राउंड में 310 मत प्राप्त हुए l तीनों राउंड मिलाकर के टोटल 982 मत पाकर निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल आदिल से 671 मतों से आगे चल रहे हैं l
➡️नगर पंचायत दरियाबाद से अध्यक्ष पद प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी संजू जयसवाल को प्रथम चरण में 621 दूसरे चरण में 725 टोटल 1346 मत प्राप्त हुए l दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रुखसाना बानो को टोटल 1158 मत मिले l इस तरह भाजपा प्रत्याशी संजू जयसवाल 188 मतों से आगे चल रही l
➡️नगर पंचायत बंकी अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी इरफाना खातून आगे चल रही है l
➡️ नगर पंचायत रामनगर से अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी को प्रथम चरण में 708 दूसरे में 799 एवं तीसरे में 776 मत मिले l टोटल 2283 मत पाकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बद्री विशाल से 589 मतों से आगे चल रहा है l
नगर पालिका बाराबंकी से समाजवादी प्रत्याशी शीला वर्मा आगे
1.नगर पंचायत सिद्धौर भाजपा प्रत्याशी रमांता रावत आगे
2.हैदर गढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी आलोक तिवारी आगे
3.बंकी नगर पंचायत से इरफाना खातून निर्दलीय प्रत्याशी आगे
4.सुबेहा नगर पंचायत से समाजवादी प्रत्याशी देवीदीन आगे
5.रामनगर से निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक आगे
6.नगर पंचायत बेलहरा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आगे
7. जैदपुर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी नीलोफर आगे
8. दरियाबाद पंचायत से संजू जायसवाल भाजपा प्रत्याशी आगे
9. सतरिख नगर पंचायत में रेहान कामिल समाजवादी प्रत्याशी आगे
10.रामसनेहीघाट में निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश यादव आगे
11. टिकैतनगर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी जगदीश गुप्ता आगे
12.देवा नगर पंचायत निर्दलीय प्रत्याशी साहिबे आलम आगे
13. फतेहपुर नगर पंचायत में समाजवादी प्रत्याशी मोहम्मद इरफान