बाराबंकी l सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल मे पढ़ने वाले हाई स्कूल के छात्र मोहम्मद शादान एकराम 93% अंक पाकर अपने माता पिता का मान बढ़ाया है । बेटे के 93% अंक पाने की खुशी में माता-पिता ने उसको मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया । इस मौके पर मोहम्मद ताज, बबलू राईन , शकील राईन, आफरीन सहित कई लोगों ने शादान को फूल माला पहनाकर स्वागत किया । और उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की । पिता मोहम्मद इकराम भले ही शिक्षा से दूर रहें हो l लेकिन उन्होंने कभी शिक्षा को अपने बच्चों से दूर नहीं रखा बेटी को आईएएस तो बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना संजोए है। वह हमेशा अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहें है। बेटे शादान ने भी अपने माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए हाईस्कूल में प्रथम बार में ही 93% प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है । आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी