गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय गंगवार पत्नी के साथ पहुँचे वोट डालने
नगर निकाय चुनाव की द्वितीय चरण मतदान प्रकिया गुरुवार सुबह से प्रारंभ हो गई। पीलीभीत जिले की तीन नगरपालिका और सात नगर पंचायतों में गुरुवार को मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पीलीभीत में गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे। पीलीभीत में शहरी निकाय चुनाव में वोट डालने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने ड्रमंड कॉलेज मैं बूथ नंबर 41 पर अपना वोट डाला। वह यहां पर अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की तथा यह कहां की डबल इंजन की सरकार में एक और इंजन आप लोग जोड़ दें। जिससे ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाये। और पीलीभीत का विकास का पहिया और तेजी से घूमने लगे
ब्यूरो रिपोर्ट