साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना गजरौला साइबर/मिशनशक्ति टीम द्वारा आदर्श इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में *

राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से

 

साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना गजरौला साइबर/मिशनशक्ति टीम द्वारा आदर्श इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड (जैसे फिशिंग कॉल, फेक लिंक, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड आदि) से सतर्क रहने तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं cybercrime.gov.in पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई एवं अंजान लिक, ओटीपी, सीवीवी आदि शेयर न करने की शपध दिलायी गयी। साथ ही नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, 181, पुलिस आपातकालीन सेवा -112 स्वास्थ्य सेवा-102,108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *