कारागार में निरुद्ध महिला कैदियों के लिए हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन ने सिलाई कढ़ाई एवं मेहंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कारागार बलरामपुर में    श्री सुभाष विद्यार्थी जज हाई कोर्ट लखनऊ

कारागार में निरुद्ध महिला कैदियों के लिए हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन ने सिलाई कढ़ाई एवं मेहंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कारागार बलरामपुर में    श्री सुभाष विद्यार्थी जज हाई कोर्ट लखनऊ
जिला जज बलरामपुर श्री लल्लू सिंह व जिला कारागार अधीक्षक श्री कुंदन मिश्र के द्वारा फीता काटकर सिलाई सेंटर का ओपन किया गया
श्री सुभाष विद्यार्थी जज हाई कोर्ट लखनऊ व
जिला जज बलरामपुर श्री लल्लू सिंह द्वारा माहिला कैदियो को सिलाई प्रशिक्षण किट वितरण किया गया
जिस मे जिला कारागार के समस्त स्टॉफ जैलर बी के मिश्र, डिप्टी जेलर निर्भय सिंह  महिला डिप्टी जेलर संयोगिता यादव
व समस्त स्टाफ मौजूद रहे
माननीय  श्री सुभाष विद्यार्थी जज हाई कोर्ट लखनऊ
के द्वारा महिला कैदियों को सिलाई सेंटर की उपयोगिता वह उसके जानकारी दी गई हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन की तरफ से दो लेडीज ट्रैनर रखी गई है
जो महिला कैदियों को सिलाई का प्रशिक्षण के कर आगे के  मे यहां से जानें के बाद उन भविष्य मे  अच्छा हुनर मिल सके
हैपी टू हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शहजाद अहमद भी मौजुद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *