सरयू नदी घाघरा का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पंहुचा परन्तू सरयू

 

माई अभी भी पेटे में ही करीब एक मीटर से डेढ़ मीटर गहराई में बह रही है।नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय राजस्व निरीक्षक प्रेम चन्द्र, लेखपाल आनन्द कुमार यादव, प्रदीप कुमार वर्मा आदि ने सनांवा टेपरा कुर्मिन टेपरा पासिन बघौली गोबरहा तेलवारी का जल स्तर का निरीक्षण किया एंव बाढ चौकी पर तैनात राजस्व कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है।
नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय ने बताया है कि फिलहाल अभी बाढ का पानी नदी में एक डेढ़ मीटर गहराई में बह रहा है।सरयू नदी के पानी का रुख गांवों की ओर नहीं है ग्रामीणों को हमारी राजस्व टीम प्रतिदिन क्षेत्र में पंहुच कर अलर्ट कर रही है जैसे ही सरयू नदी की बाढ का पानी गांव की तरफ रुख करे उससे पहले ऊंचे स्थानों पर पंहुच कर सुरक्षित स्थानों पर रुकें।भाजपा नेता एंव सनांवा निवासी संदीप कुमार सिंह ने बताया है कि सरयू नदी घाघरा अभी पेटे में ही बह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *