सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल पी जी कालेज पारिजात धाम बरोलिया की एम ए ऊर्दू की छात्रा शफकत फातिमा अंसारी निवासी ग्राम किन्तूर ने प्रथम प्रयास में यू सी जी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की

सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल पी जी कालेज पारिजात धाम बरोलिया की एम ए ऊर्दू की छात्रा शफकत फातिमा अंसारी निवासी ग्राम किन्तूर ने प्रथम प्रयास में यू सी जी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। कालेज के प्रवन्धक परवेज अहमद,पुतान सिंह, रत्नेश पान्डेय, बलराम वर्मा, मजाहिर हसन,मनोज कुमार यादव आदि ने शफकत फातिमा अंसारी को फूल माला पहनाकर मुबारक वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
इस मौके पर मोहम्मद इमरान अनीस फातिमा प्रिंसी सिंह, जियाउद्दीन,राम राकेश आदि ने भी सफकत फातिमा को मुबारकबाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *