बाराबंकी से बड़ी खबर आपको बताते चलें
56 वर्षीय व्यक्त ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या*
पेड़ से लटक कर 56 वर्षीय व्यक्त ने की आत्म हत्या, पुरी खबर जनपद बाराबंकी के थाना सफदरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलापुर गांव भवानीपुरवा निवासी स्वामीदयाल पुत्र स्व. तुलसीराम की शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे घर से 100 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ से लटकता पाया गया तो वही परिजनों में शोक का महौल है। घटनास्थल पर सफदरगंज पुलिस व विधिक प्रयोगशाला पुलिस बाराबंकी पहुंचकर मौके पर छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिजनों ने LUCC को मौत क जिम्मेदार ठहराया हैं ,उनका कहना है कि मृतक स्वामीदयाल मिश्रा पर केश चल रहा था 27 जून को मुक़दमे की पेशी से वापस आने के बाद काफी डिप्रेशन में थे रात के दूसरे पहर में घर से शौचालय के लिए निकले थे सुबह पांच बजे मृतक के भाई ने फंदे से स्वामीदयाल का शव देख परिजनों को जानकारी दी साथ ही थाना सफदरगंज को भी सूचित किया फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह की छानबीन में जुटी है विधि प्रयोग शाला टीम बाराबंकी ने मौके पर मिले साक्ष्य जांच के लिए भेज कर अगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी