बाराबंकी। विकासखंड देवा स्थित जनकल्याण किसान एसोसिएशन कार्यालय राम औतार यादव स्मृति वाटिका उमरी परिसर में आगामी 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले जयगुरुदेव सत्संग समारोह की तैयारियां शुरू हो गईं है।कार्यक्रम स्थल को सुदृढ़ बनाने एवं क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के लिए लखीमपुर खीरी जनपद से करीब तीन दर्जन महिला पुरुष अनुयाई बीती रात कार्यालय पर पधार चुके हैं।कोई फावड़ा ,कोई कुदाल तो कोई झाड़ू लेकर अपने कार्यों में मुस्तैद हो चुके हैं।महिलाएं भंडारा बनाने का कार्य संभाल रहीं हैं।उपस्थित जयगुरुदेव संगत टीम के नेतृत्वकर्ता एवं खीरी लखीमपुर जनपद के उत्तरीखंड जिलाध्यक्ष खन्नू लाल यादव ने बताया कि सूचना के मुताबिक आज रातों रात कई जनपदों से अन्य प्रचारक टीम भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रही है।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद टीम में ब्लॉक अध्यक्ष रमिया बेहड़ जगमोहन लाल यादव,निघासन ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण मोहन यादव,ब्लॉक अध्यक्ष धौरहरा राधेश्याम यादव, फूल बेहड़ ब्लॉक अध्यक्ष आशाराम यादव,कनौजी लाल वर्मा, श्रवण कुमार यादव, इंद्र बहादुर वर्मा, विजय,लवकुश, कमलेश, मुरारी,रमेश,मोहित,अजय कुमार,प्रमोद कुमार,आदर्श मौर्य,कृष्ण मुरारी,नितेश यादव,विमल यादव, हरि ओम,विपिन कुमार यादव,प्रेमा मौर्य,जानकी यादव,सुमन यादव,सर्वेश कुमारी यादव,रागिनी देवी,लक्ष्मी देवी आदि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में मशगूल हैं।