किसान गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न
प्योर एग्रो ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे मिशन जैविक उड़ान 2025 के तहत् ब्लॉक सिरौली गौसपुर के भर्तीपुर ग्रामपंचायत के लालपुर गांव में किसान गोष्ठी कार्यक्रम
बड़े हर्षौल्लास के साथ संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिविजनल सेल्स मैनेजर उमेश चन्द्र “प्रहरी” ने मानव के बुनियादी स्वास्थ्य संवर्धन पर चर्चा करने के साथ साथ भूमि,पशु, पर्यावरण इत्यादि पर चर्चा करते हुए जैविक खेती करने की किसानों से अपील की ताकि आने वाली पीढ़ी बीमार व कमजोर पैदा न हो उक्त में ,अनिल कुमार वर्मा F O Somit कुमार केंद्र धारक पंजरौली , सेल्स ऑफिसर सूरज भान वर्मा BSc Ag , किसान नंद किशोर इत्यादि किसान उपस्थित रहे।