बाराबंकी
थाना सफदरगंज तहसील
सिरौली गौसपुर क्षेत्र महमूदाबाद हजरत शेख मखदूम शाह रहमतुल्ला बाबा की मजार पर लगने वाले मेले का देर शाम को आगाज हो गया। शेख शाहब की मजार पर चादर पेश की गई। मेला समिति के सदस्यों ने एक दिवसीय मेले में कई रंगारंग कार्यक्रमों के होने की बात कही है। आस्ताने के इर्दगिर्द फैले भूखंड पर विविध दुकानें एवं झूलों की कतारें सजने लगी हैं।
बृहस्पतिवार को हुए उर्स में हजारों की संख्या में जायरीन ने शिरकत की। पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद दिखी। और पैदल ग्रस्त करते रहे ताकि किसी भी प्रकार की कोई बात ना हो पुलिस चप्पे चप्पे पर रही पैनी नजर
नगर के सुविख्यात एवं कौमी एकता को समर्पित शेख मखदूम बाबा का मेले का उदघाटन इसमें हजारों की संख्या में जायरीन ने शिरकत की आकर्षित करने वाले झूलों की कतारें भी मेला में दर्शकों को लुभाने लगी हैं आयोजन समिति के सदस्य बाबू ठेकेदार जाहिर अतीक बाबा सुरेंद्र कुमार वर्मा पूर्व प्रधान मास्टर सलीम अल्ताफ भाई रामपाल मौर्य पत्रकार मुकेश यादव पत्रकार समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे बताया कि इस कार्यक्रम में निबंध, पोस्टर, मेंहदी, नृत्य आदि विधाओं की प्रतिभाओं का मंचन इस कार्यक्रम में होगा।ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में नामचीन शायरों एवं कवियों की महफिल सजेगी।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी