आज महमूदाबाद में आदर्श प्री सेकेंड्री इंग्लिश मीडियम स्कूल के शुभारंभ भव्यता पूर्वक भारी जनसमुदाय के बीच किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री_राकेश_कुमार_वर्मा जी व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख दरियाबाद श्री_संतोष_वर्मा जी द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अलीम जी, व सैफपुर कुटी के महंत अमनदास साहेब द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सबाहत आलम द्वारा किया गया। शिक्षा की महत्ता विषय पर अपना उद्बोधन करते हुए बाल गोविन्द वर्मा ने टीचर शब्द की व्याख्या की। मुख्य अतिथि राकेश वर्मा जी ने कहा कि इस क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना कर एक बहुत ही बेहतरीन कार्य किया गया है और इसके लिए डॉ. अलीम बधाई के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने इस स्कूल को हर तरह से सहयोग दिलाने का भरोसा दिया। कार्यक्रम को संतोष वर्मा, सरताज चौधरी, माधवराज द्विवेदी, रामू गौतम आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सिरौलीगौसपुर श्रीमती रेनू वर्मा जी, सरताज चौधरी, लालसिंह सुर्रा, गौतम रावत, रामकिशोर वर्मा, शिवनाथ वर्मा, अभय वर्मा,शिवराम वर्मा, पप्पू वर्मा, विश्राम प्रधान, पप्पू प्रधान, रामसिंह प्रधान, सिराज अहमद, अजीम सेठ, फतेह बहादुर राम प्रकाश यादव पप्पू यादव देशराज यादव उर्फ नेता आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों के प्रति विद्यालय के प्रबंधक डॉ.अलीम जी ने आभार प्रकट किया।