बाराबंकी में स्थित ज्वालामुखी मंदिर है यहां पर चैत नवमी में नवरात्रि में बहुत ही धूमधाम से भक्त लोग आते हैं और माताजी के दर्शन करते हैं माता जी के दर्शन के बाद माता जी का जो स्नान का नीर है और जो भक्त रोते-रोते आते हैं हंसते-हंसते जाते हैं मंदिर के पुजारी से मीडिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि नवमी 9 दिन माता जी के दरबार में बराबर हवन कीर्तन भजन चलता रहता है बहुत दूर-दूर से भक्त लोग आते हैं माता जी के दरबार में माथा देखते हैं आशीर्वाद