काजी सुहेल अहमद संवाददाता। उतरौला (बलरामपुर) उतरौला बाजार में स्थित मन मंदिर टाकीज, उतरौला-बलरामपुर रोड पर 26 मार्च 2025 को सायं 6:30 बजे जादूगर डी.के. भारत के जादू शो का शुभारंभ हुआ। यह शो 13 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें दर्शकों को जादू की विविधतम शैलियों का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। यह शो खासतौर पर पूरे परिवार के लिए है, जिसमें कई अद्भुत और रहस्यमयी जादू देखे जाएंगे।
शो की प्रमुख आकर्षणें हवा में नाचती हुई छड़ी का कमाल, यह जादू दर्शकों को हैरान कर देगा, जहां एक छड़ी हवा में नाचती हुई नजर आएगी। डायनासोर का जादुई हंगामा, पहली बार जादुई मंच पर डायनासोर के आक्रमण का अनुभव।लड़की का सिर कहीं, घड़ कहीं, पर कहीं एक अद्भुत जादू जिसमें लड़की के शरीर के विभिन्न हिस्से अलग-अलग स्थानों पर दिखाए जाएंगे।
जिंदा इंसान को काटकर तीन टुकड़ों में बांटना, एक रोमांचक जादू, जिसमें जिंदा इंसान को काटकर अलग-अलग टुकड़ों में बदल दिया जाएगा।मीना बाजार का खेल, यह जादू दर्शकों को पारंपरिक मीना बाजार की सैर पर ले जाएगा।लड़की का खूंखार भेड़िया बनना, एक लड़की को भेड़िया में बदलते हुए जादू का प्रदर्शन।पालतू जानवरों और कलाकारों का प्रदर्शन, दर्जनों पालतू जानवरों और सैकड़ों हसीन कलाकारों के साथ मंच पर जादू का जलवा।हिप्नोटाइज लाइट और साउंड के साथ जादू, एक जादुई मंच पर हिप्नोटाइज लाइट और साउंड के साथ रोमांचक जादू।
इस अवसर पर जादूगर डी.के. भारत ने बताया कि जादू की कला भारतीय प्राचीनतम 64 कलाओं में से एक है और यह आज भी जीवित है, लेकिन यह धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। वे इस शो के माध्यम से जादू के महत्व को पुनः उजागर करना चाहते हैं और इसे एक स्वस्थ मनोरंजन के रूप में प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा, “जादू वह कला है, जिसे आप अपनी आंखों से देखते हैं, लेकिन दिमाग उसे समझ नहीं पाता। जादू में कोई भूत-प्रेत या दैवीय शक्ति नहीं होती, यह केवल कला है, जो दर्शकों का मनोरंजन करती है।”
जादूगर डी.के. भारत के शो के तीन प्रदर्शनों का समय पहला शो दोपहर 01 बजे, दूसरा शो 04 बजे तथा तीसरा शो 07 बजे होता है।हर शो लगभग दो घंटे का होगा। यह शो सपरिवार देखने के लिए उपयुक्त है, और दर्शक दिन के किसी भी समय इसे देख सकते हैं।
इस शो के प्रबंधक बन्टी निनानिया ने कहा, “हम जादू की इस शानदार कला को उतरौला के लोगों के बीच लेकर आए हैं, ताकि वे इस अद्भुत कला का अनुभव कर सकें। हम आशा करते हैं कि दर्शक इस शो का भरपूर आनंद लेंगे और जादू की कला को एक नई दृष्टि से देखेंगे।”
जादूगर डी.के. भारत का यह शो उतरौला के लोगों के लिए एक विशेष अवसर है, जिसमें जादू की विश्व प्रसिद्ध कला का अनुभव करने का मौका मिलेगा। यह शो न केवल बच्चों बल्कि बड़ों के लिए भी रोमांचक और मनोरंजन से भरपूर होगा।