नगर पालिका उतरौला के मोहल्ला आर्य नगर स्थित करबला कब्रिस्तान में नाली का गंदा पानी आने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

 

आदर्श उजाला सव्वंददता मोहम्मद इसराईल शाह।

नगरवासियों ने पानी निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की। अयूब, मुजीब, असलम राईनी, वाजिद, आसिफ, इरफान, पप्पू आदि नगरवासियों का कहना है कि करबला कब्रिस्तान के बाउंड्री वॉल से सटी नाली बनी हुई है। जिस कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाली से ओवरफ्लो होकर बाउंड्री वॉल के बगल भरा रहता है। और गंदा पानी बाउंड्री वॉल से रिस कर कब्रिस्तान में आ रहा है और तमाम खबरों में भरता रहता है। बाउंड्री वॉल के पास कब्रिस्तान में लगभग घुटनों तक नाली का गंदा पानी भरा हुआ है। पूर्व में भी बरसात व घरों से निकलने वाला गंदा पानी करबला कब्रिस्तान में घुस चुका है। तब क्षेत्र के कुछ समाजसेवियों द्वारा पंपिंग सेट लगवाकर कब्रिस्तान का पानी निकलवाया गया था। जब लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ने जाते हैं तो कब्रों के आसपास गंदा पानी भरा देख आक्रोशित हो जाते हैं। लोगों ने इस समस्या की शिकायत कई बार पालिका प्रशासन व अन्य अधिकारियों से किया लेकिन समाधान नहीं हुआ। नगर वासियों का कहना है कि कब्रिस्तान बाउंड्री वॉल के पूरब स्थित बस्ती के घरों का पानी निकलने के लिए नाली बना है लेकिन नाली में भरे पानी का निकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। और नाली की साफ सफाई, रख रखाव व देखभाल न होने के कारण कचरे से भठ चुका है। इससे यहां का पानी निकल नहीं पा रहा है और वही नाली का पानी करबला कब्रिस्तान में भर रहा है। नगर पालिका प्रशासन भी अब तक इस समस्या के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है। पानी निकासी की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आक्रोशित नगरवासियों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूपचंद गुप्ता ने कहा कि नाली निर्माण करा दिया गया है। फिर भी स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने कहा कि प्रबंध किया जाएगा की नली का पानी ओवरफ्लो होकर कब्रिस्तान में न जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *