जिला बाराबंकी तहसील सिरौली गौसपुर के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट महमूदाबाद v.n.इंटरनेशनल स्कूल इंग्लिश मीडियम विद्यालय का हुआ शुभारंभ, मुख्य अतिथि लल्लन सिंह रिटायर्ड डीआईजी के द्वारा , फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया चेयरमैन, श्रीमती नीलम यादव प्राचार्य रिटायर्ड डॉक्टर आरडी यादव जनेश्वर जवाहरलाल नेहरू बीके सिंह प्रबंधक D.S.ग्लोबल प्रताप गंज ब्लाक प्रमुख पूर्व प्रदीप यादव कैसरगंज बहराइच डायरेक्टर अजय कुमार मिश्र v. N इंटरनेशनल स्कूल इंग्लिश मीडियम उमेश चंद यादव डायरेक्ट G.C.ग्रुप गोविंद सिंह प्रोफेसर, एड्रेस रामेश्वर पुरम महमूदाबाद उधौली रोड सिरौली गौसपुर बाराबंकी शिक्षा का स्तर अब होगा अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के साथ-साथ राज्य राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी डॉक्टर इंजीनियर व वैज्ञानिक बनने का सुनहरा अवसर
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी