प्राथमिक विद्यालय मौहरवा में शौचालय पेयजल रंगाई पुताई आदि न होने से छोटे-छोटे बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जान मोहम्मद व्योरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
*मानीगढ़ा / सादुल्लानगर :-* एक तरफ जहां शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी लगन के साथ हर प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय को सजाने संवारने का कार्य कर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार को बदनाम करने की नीयत से जनपद बलरामपुर के शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मौहरवा में काफी दुर्दशा देखने को मिली तकरीबन 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को शौचालय न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्कूल की हालत ऐसी है कि उसका लगता है काफी दिनों से रंगाई पुताई नहीं हुई है बच्चों को पेयजल की बहुत ही समस्या है खेल उपकरण स्कूल के अंदर तो है मगर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक के द्वारा बच्चों को खेलने के लिए खेल उपकरण नहीं दिया जाता है मिड डे मील में भी काफी अनिमित्याये बरती जा रही है जिससे छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह है कि सरकार इस पर क्या खास कदम उठाती है और ऐसे भ्रष्ट अध्यापको एवं प्रधानाध्यापक पर क्या कार्यवाही करती है।